Intezaar

Image
                                                              Intezaar by Harry Goswami इंतज़ार ! उसके और मेरे दरमिया शायद ही ,  कुछ रह गया था जो चल रहा था (x2) । उसकी याद कभी-कभी उठा देती है मुझे सवेरे ।। हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया है,  या फिर कुछ चल रह है (x2) । जो भी है , मुझे सब पता चल रहा है ।। उसे मोहब्बत हो गई है, अब किसी और से (x2) । मेरा हाल तो ठीक नहीं पर उसका अच्छा चल रहा है ।। मोहब्बत हो गई ,  है ना - तो फिर बताओ तुम उसकी आंखों के बारे में क्या जानते हों (x2) । चल छोड़ो ये बताओ तुम उसे मानना तो जानते हो ।। उसके लिए मैंने ज्यादा कुछ भी लिखा है , के जिस दिन से तुम्हे खुद से दूर कर है । उस दिन से – सोना , खाना, दोस्त , यार , सब दूर कर दिए है मैने ।। मैने एक दफा कोशिश करी थी, तुझे वापिस लाने की – (x2) पर तुम्हे उसकी बाहों से फुरसत ही कहा थी । फीका हो गया है ,  मेरे लिए सब कुछ . (x2) अब किसी से मिलने की हिम्मत बाकी नही है ।। " जब कभी तुम्हे वक्त मिले तो मुझे याद कर लेना, तुम्हे अच्छा लगेगा ।। " तुझे खुद से दूर जाने को मैने ही कहा था मुझे याद है . पर मैने

True Companion - सच्चा साथी

harrygoswami99
true companion


True Companion

I feel good To see the red sun dipping in the evening and when all the birds are made a queue, and they pass by the dawning sun.

That view really makes me very relaxed.

And do not know how you suddenly come to me, Although I just mention you.

But whatever happens, I tell you all the small small things of the day . And in talks Don't know about when night it happens

Then I don't know the people well. Perhaps for this reason I often get cheated. And then she sees me sad and comes closer to me and she understoods me that , That person who left your company now and gone, How will she become your companion in the future.

So do not make your heart small for that, which do not respect your.

 And the thing about her  When  time comes, someone will be leave her .

Along with changing times, the person also changes his circumstances. And something like that happened to me, After I was separated from him, I realized that companion I was looking in the stranger's peoples , actually I found that partner in you (a bit confused and a bit worried about me) ...

Now my life has become silent, like the evening

It feels good, looking at the sun while dipping in the evening, and whenever I remember you, baby, you come near me to hear my talk with that old smile .

    Even in the bright sunlight of the day,
    You become the shadow of afternoon.
Even in every bad time,
You become my companion.
  Whatever where you stay,
      But when i remember you,
 You come close to me, Dear

सच्चा साथी

मुझे आछा लगता है , शाम के वक़्त डुबते हुए लाल सूरज को देखना और जब सारे परिंदे एक कतार बनाए हुए, उस डुबते हुए सूरज के पास से गुज़रते है.

वो नज़ारा सच में बहुत सुकून देता है मुझे.
और ना जाने तू अचानक से मेरे पास कैसे आ जाती है,  हालांकि मैं तेरा सिर्फ जिक्र ही करता हु.

पर जो भी हो , मैं दिन भर की सारी छोटी छोटी बात तुझे बताता हु . और बातो ही बातो में न जाने  रात कब हो जाती थी, पता ही नही चलता था.

तब मैं लोगों को अच्छी तरह से नहीं जानता था. सायद इसी वजह से मुझे अक्सर धोखा मिला . और फिर वो मुझे उदास देख कर मेरे करीब आती और यही समझती है की . वो इंसान जिसने तेरा साथ अभी छोड़ दिया और चला गया  , वो भला आने वाले वक़्त में तेरी साथी क्या बनेगी.

इसलिए तू उसके लिए अपना दिल छोटा मत कर,  जिसे तेरी कदर ही नही है .
और रही बात उसकी , वक़्त आने पर कोई उसका भी साथ छोड़ देगा.

बदलते वक़्त के साथ-साथ इंसान को उसके हालात भी बदल देते है. और ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ, उसके अलग होने के बाद मुझे एहसास हुआ की , जिस साथी को मैं अजनबी लोगो में ढूंढ रहा था,  असल मैं वो साथी मुझे तेरे अन्दर मिला ( थोडा खमूश और थोडा मेरी फ़िक्र करने वाला )…

अब ज़िन्दगी कुछ खामोश सी हो गयी है, शाम की  तरह.

आछा लगता है , शाम के वक़्त डुबते हुए सूरज को देखना , और जब भी मैं तुझे याद करता हु , सनम तू उसी पुरानी मुश्कान के साथ मेरी बातो को सुनने मेरे करीब आ जाती है.

     दिन की तेज़ धुप में भी तू,
      दोपहर के छाओ बन जाती है.
     हर बुरे वक़्त में भी तू ,
      मेरी साथी बन जाती है.
     चाहे तू कही भी रहे,
      पर मेरे याद करते ही तू ,
      मेरे करीब आ जाती है  सनम.

Comments

Popular posts from this blog

Pehli Mulaqat

Kaisi Hogi Woh ?

Ab Baat Nhi Hoti - ( The End of The Story )