*****
ये सारी कहानियां अब बस एक याद बनकर रह गई है.
*****
चलो कहानी को शुरू से शुरू करते है.
*****
वैसे तो सभी मोहब्बत करने वालो और उदास लोगो की तरह मैं भी एक शायर हूं . और मेरी मुलाक़ात भी उससे जाने आंजने में ही, एक पार्टी में हुई थी .
उस दिन वो कयामत से कम नहीं लग रही थी, सुनेहरे रंग का लिवाज , चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान और छोटी आखें .
उसका नाम अलीशा ( अलीशा शर्मा ) था, सेंट (St.) मैरी स्कूल की स्टूडेंट , स्कूल टॉपर और सबसे खूब और जिससे सयाद हर कोई दोस्ती करना चाहता था.
पर जब मैंने उसे पहली दफा देखा ना, मैं उसी वक़्त हार गया था ,( मेरे अंदर के इंसान ने पहले ही बोल दिया था " इस लड़की से दोस्ती करने का खयाल छोड़ दे " ) पर ऐसे वक़्त पर एक आवाज़ आई ( दिल की आवाज़ ) और मुझसे कहा : एक बार कोशिश तो कर.
वैसे तो उससे मिलने से पहले पार्टी में काफी बोरियत थी और अलीशा से मेरी मुलाक़ात भी इस वजह से हुई , क्युकी मेरा कजिन उसे जनता था.
तो वहां से बाते शुरू हुई, हालाकि मैं ज्यदा कुछ बोल नहीं पाया , पर वो अंजानी सी शाम अब अपनी लगने लगी थी.
मैं कुछ देर के लिए दूर क्या हुआ, उतने में वह मेरी नज़रों से दूर हो गई थी, मैंने कोशिश तो बहुत करी उसे डूंडने की पर वो कहीं नहीं मिली.
अफसोस तो बहुत हुआ कि जाते वक़्त ढंग से अलविदा भी नहीं कह पाया.
अगले दिन से वहीं कॉलेज जाना , वहीं पुराने लोग. पर कुछ दिनों बाद शाम के वक़्त एक मैसेज की घंटी बजती है .
सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर वो मैसेज अलीशा शर्मा का था , जिससे मैं पार्टी में मिला था.
पहली दफा तो मुझे भी हैरानी हुई थी, पर फिर वहां से हमारी बाते बढ़ना शुरू हुई, देखते ही देखते सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म बदले और हमारी बातें लंबी होने लगी, जहां कभी कुछ अक्षरों में और वक़्त देख कर बाते हुए करती थी, पर अब उन बातो का भी कोई निश्चित वक़्त नहीं था. वो कुछ अपनी खामियां बताती , कुछ अधूरे सपने और भी बहुत कुछ और में उसकी सभी बातो और शब्दों को बड़े ही इत्मीनान से सुना करता था.
हल्का सा ही पर अब उससे लगाव होने लगा था, पर शायद उसको किसी और से लगाव होने लगा था, वो कभी ज़िक्र नहीं करती थी ,पर मुझे महसूस हो जाया करता था.
जो हमारी बेवक्त बाते हुआ करती थी, वो अब कुछ पलो में बंध कर रह गई थी, और जो कहानी एक मैसेज से शुरू हुई थी, देखते ही देखते अब उसी एक मैसेज में बाते ख़तम हो जाती थी.
अब जब कभी मैं उसका ज़िक्र आता है, मेरे दोस्त अक्सर पूछ लिया करते है - क्या अब भी अलीशा से बात होती है .
मैं भी मुस्कुरा कर जवाब दे देता हूं - " जैसे हर रोज़ चांदनी रात नहीं होती, अब उससे बात नहीं होती. " (कहानी का अंत ) .
जब तुझसे मिला था, तेरी आंखों में देख कर,
मुझे लगा था, तुझमें वो साथ निभाने वाली बात है,
पर ये क्या, तेरा साथ तो हमारी पहली मुलाक़ात से भी छोटा निकला.
***********
English Version
*************
Ab Baat Nhi Hoti ( The End of The Story )
Where should i start the story. Everyday a new story started with her
Every day a new story and as usual I always listened to her , and if I stop her in the middle, she would get angry and end the matter there.
******
All these stories are now just a memory
.******
Let's start the story from the beginning.
Well, like all the lovers and sad people, I am also a poet. And I met her accidentally at a party.
That day she looks no less than a beauty, wearing golden colour dress, a lovely smile on her face and small eyes.
Her name was Alisha (Alisha Sharma), Student of St. Mary school, school topper and better from all, with whom everyone wants to befriend.
But when I saw her for the first time, I was defeated at the same time (the person inside me had already said "give up the thought of friendship with this girl") but at such a time a voice comes (The heart Voice) and said to me: try once.
By the way, there was a lot of boredom in the party before meeting her and I met Alisha because of this, because my cousin knew her.
So things started from there, although I could not speak much, but that evening I had started feeling like me.
I was away from her for a couple of time, she disappeared from my sight I tried very hard to found her but she could not be found anywhere.
Sadly enough, I could not even say a proper goodbye before she leave.
from next day college is start. old people there. But after a few days, a message rings in the evening.
It would be a little strange to hear, that message was Alisha sharma the girl I met at the party.
For the first time I was also surprised, but then our talk started growing from there, soon the social media platforms changed and our talk started to get longer, where sometimes I used to talk in a few letters and time, But now there was no fix time for those things. He would tell some of his flaws, some incomplete dreams and much more and used to listen to all his conversations and words very leisurely.
A little bit but now i started feeling attached to her, but maybe she was feeling attached to someone else, she never used to mention, but I used to feel it.
Which used to be our meaningless talks, Now those are tied in a few moments.
And the story which started from one message, Now things used to end in that one message.
Now whenever I mention her, my friends often ask me - do you still talk to Alisha I too smile and reply -। Like there is no moonlight night every day, I don't talk to her anymore. (end of story).
When I met you, looking into your eyes,
I thought, You are the one who supports me.
But what is this,
your companionship turned out to be smaller than our first meeting.
Bhai bahut hi Gazab...
ReplyDelete