Posts

Showing posts from January, 2020

Intezaar

Image
                                                              Intezaar by Harry Goswami इंतज़ार ! उसके और मेरे दरमिया शायद ही ,  कुछ रह गया था जो चल रहा था (x2) । उसकी याद कभी-कभी उठा देती है मुझे सवेरे ।। हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया है,  या फिर कुछ चल रह है (x2) । जो भी है , मुझे सब पता चल रहा है ।। उसे मोहब्बत हो गई है, अब किसी और से (x2) । मेरा हाल तो ठीक नहीं पर उसका अच्छा चल रहा है ।। मोहब्बत हो गई ,  है ना - तो फिर बताओ तुम उसकी आंखों के बारे में क्या जानते हों (x2) । चल छोड़ो ये बताओ तुम उसे मानना तो जानते हो ।। उसके लिए मैंने ज्यादा कुछ भी लिखा है , के जिस दिन से तुम्हे खुद से दूर कर है । उस दिन से – सोना , खाना, दोस्त , यार , सब दूर कर दिए है मैने ।। मैने एक दफा कोशिश करी थी, तुझे वापिस लाने की – (x2) पर तुम्हे उसकी बाहों से फुरसत ही कहा थी । फीका हो गया है ,  मेरे लिए सब कुछ . (x2) अब किसी से मिलने की हिम्मत बाकी नही है ।। " जब कभी तुम्हे वक्त मिले तो मुझे याद कर लेना, तुम्हे अच्छा लगेगा ।। " तुझे खुद से दूर जाने को मैने ही कहा था मुझे याद है . पर मैने

Ab Baat Nhi Hoti - ( The End of The Story )

Image
Ab Baat Nhi Hoti - ( The End of The Story ) Also In English & Hindi Version ************ Hindi Version  ************* अब बात नहीं होती - ( कहानी का अंत ) कहानी की शुरुआत कहा से करू , उसके साथ हर दिन एक नई कहनी की शुरआत होती थी. हर दिन नई कहानी और हमेशा की तरह मैं उसकी बात सुनता था , और अगर उसको बीच में रोकू तो गुस्सा होकर वहीं बात ख़त्म कर देती थी. ***** ये सारी कहानियां अब बस एक याद बनकर रह गई है. ***** चलो कहानी को शुरू से शुरू करते है. ***** वैसे तो सभी मोहब्बत करने वालो और उदास लोगो की तरह मैं भी एक शायर हूं . और मेरी मुलाक़ात भी उससे जाने आंजने में ही, एक पार्टी में हुई थी . उस दिन वो कयामत से कम नहीं लग रही थी, सुनेहरे रंग का लिवाज , चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान और छोटी आखें . उसका नाम अलीशा ( अलीशा शर्मा ) था, सेंट (St.) मैरी स्कूल की स्टूडेंट , स्कूल टॉपर और सबसे खूब और जिससे सयाद हर कोई दोस्ती करना चाहता था. पर जब मैंने उसे पहली दफा देखा ना, मैं उसी वक़्त हार गया था ,( मेरे अंदर के इंसान ने पहले ही बोल दिया था " इस लड़की से दोस्ती