Posts

Intezaar

Image
                                                              Intezaar by Harry Goswami इंतज़ार ! उसके और मेरे दरमिया शायद ही ,  कुछ रह गया था जो चल रहा था (x2) । उसकी याद कभी-कभी उठा देती है मुझे सवेरे ।। हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया है,  या फिर कुछ चल रह है (x2) । जो भी है , मुझे सब पता चल रहा है ।। उसे मोहब्बत हो गई है, अब किसी और से (x2) । मेरा हाल तो ठीक नहीं पर उसका अच्छा चल रहा है ।। मोहब्बत हो गई ,  है ना - तो फिर बताओ तुम उसकी आंखों के बारे में क्या जानते हों (x2) । चल छोड़ो ये बताओ तुम उसे मानना तो जानते हो ।। उसके लिए मैंने ज्यादा कुछ भी लिखा है , के जिस दिन से तुम्हे खुद से दूर कर है । उस दिन से – सोना , खाना, दोस्त , यार , सब दूर कर दिए है मैने ।। मैने एक दफा कोशिश करी थी, तुझे वापिस लाने की – (x2) पर तुम्हे उसकी बाहों से फुरसत ही कहा थी । फीका हो गया है ,  मेरे लिए सब कुछ . (x2) अब किसी से मिलने की हिम्मत बाकी नही है ।। " जब कभी तुम्हे वक्त मिले तो मुझे याद कर लेना, तुम्हे अच्छा लगेगा ।। " तुझे खुद से दूर जाने को मैने ही कहा था मुझे याद है . पर मैने

Khwaab - Unnamed Love

Image
   Khwaab - Unnamed Love    By - Harry Goswami                  Khwaab - Unnamed Love    December 25th 2015 Ek roz savere , Ek khwaab par amal kar raha tha.  Naa jane kitni der se kidhki ke samne baitha hua tha. Suraj ki roshini  kidhki se hookar mere chhere ko chu rhi thi . Dhoop ne pore kamre ko roshan kar rakha tha .  Par uss khwaab  ne mere dil ke kamre mein andhera kar rakha tha. Shayad uski yaad,  mere dil se phir fisal gyi ,  Aur yeh usi ki yaad thi jo phir se savere ansuo mein nikal gyi. Sirf uski yaad nhi badli par shayd woh badal gyi ,  Mujhe rehna uske saath tha yhi mera khwaab tha.  Mere dil ke woh itne kareeb thi,  Ab meri mushkilo ka asq thi aur wajah bhi wohi thi. Mein aksar adhi raat ko jag kar baith jaya karta tha.  Uske baare mein soch kar na jaane kitni raate guazzari hogi. Aur yuhi aaj ki tarah khud ko  adhura mehsoos karunga.  Jab bhi suraj ki roshini mere kamre ko ujale se bhar deti. Toh mujhe yeh ehsaas hota  Ke Khuda ne mujhe zaba toh di par  Main usse kabhi kab

Last Love

Image
Last Love - By Harry Goswami Also In English & Hindi Version ************ Hindi Version  *************    आख़री मोहब्बत     हम सभी की ज़िंदगी में कुछ लोग ऐसे होते है ,  जिनको तुम जितना भुलाना चाहो,  वो उतने ही जरूरी बन जाते है. मेरी ज़िंदगी में भी ऐसी ही  एक सक्श थी,  जिसे मैंने जाना भी खूब पहचाना भी खूब  और मोहब्बत भी बहुत खूब करी थी, हा उसने भी मोहब्बत बड़ी खूब करी थी ,  मगर किसी और से. ना जाने अब मेरी ज़िंदगी , किस तरह गुजरेगी उसके बिना.(x2)  वो है जान अब किसी और की ज़िंदगी की,  इसलिए अब हम भी तुझे देखने के लिए घर से बाहर नहीं निकलते है,  मुझे बिल्कुल तकलीफ नहीं होती ये कहने में (x 2) ,  जो भी तेरे साथ है हम उससे जलते है. तुझसे एक बात जरूर कहूंगा (x 2),  के आप अपने बदन कि खुशबू को संभाल कर रखना ,  क्योंकि बिन तुम्हारी इस खुशबू के हमारी सांस फ़ूल जाती है. तेरी यादों के चेहरे को मिटाने करने के लिए ,  मैंने किसी और के कंधे का भी सहारा लेना चाहा,  पर उसे तेरी मोहब्बत ने मेरा ये बिखरा

Meri Mohabbat - My Love

Image
          Meri Mohabbat - Harry Goswami Also In English & Hindi Version ************ Hindi Version  *************          मेरी मोहब्बत           एक वक़्त था जब सब ठीक था, सब अच्छा था.  हां कुछ ख़ास नहीं था , पर जो भी था जितना भी था,  मेरे लिए बहुत ख़ास था. रिश्ता भले ही दोस्ती का था लेकिन हमेशा मैंने तुझसे मोहब्बत करी. क्या करू अब इन आंसुओं का,  लेकिन अब रो कर भी फायदा क्या. मेरी मोहब्बत का जो होना था वो अब हो गया . पर इसमें तेरा कोई कसूर नहीं है,  क्योंकि शायद वह खुशी मेरे साथ रहने में ना थी. पर अब जो हो गई हो मुझसे अलग तुम ,  शायद इसी में तुम्हारी खुशी है. शायद अब तेरे बिना रहा ना जाए,  शायद अब तेरे बिना सांसे ना आए. शायद अब तेरे बिना मुझसे ये रात के तारे रूठ जाए. मुझे पता है कि तू अब लौट के नहीं आएगी. इसलिए मेरा खुदा आखिर में मेरा हाथ थाम लेगा. अब शायद कभी किसी से मोहब्बत न कर पाऊं,  न ही किसी पर भरोसा. क्योंकि तुझपे मोहब्बत और भरोसा दोनों करा था. पर उम्मीद और दुआ दोनों करूंगा

Ab Baat Nhi Hoti - ( The End of The Story )

Image
Ab Baat Nhi Hoti - ( The End of The Story ) Also In English & Hindi Version ************ Hindi Version  ************* अब बात नहीं होती - ( कहानी का अंत ) कहानी की शुरुआत कहा से करू , उसके साथ हर दिन एक नई कहनी की शुरआत होती थी. हर दिन नई कहानी और हमेशा की तरह मैं उसकी बात सुनता था , और अगर उसको बीच में रोकू तो गुस्सा होकर वहीं बात ख़त्म कर देती थी. ***** ये सारी कहानियां अब बस एक याद बनकर रह गई है. ***** चलो कहानी को शुरू से शुरू करते है. ***** वैसे तो सभी मोहब्बत करने वालो और उदास लोगो की तरह मैं भी एक शायर हूं . और मेरी मुलाक़ात भी उससे जाने आंजने में ही, एक पार्टी में हुई थी . उस दिन वो कयामत से कम नहीं लग रही थी, सुनेहरे रंग का लिवाज , चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान और छोटी आखें . उसका नाम अलीशा ( अलीशा शर्मा ) था, सेंट (St.) मैरी स्कूल की स्टूडेंट , स्कूल टॉपर और सबसे खूब और जिससे सयाद हर कोई दोस्ती करना चाहता था. पर जब मैंने उसे पहली दफा देखा ना, मैं उसी वक़्त हार गया था ,( मेरे अंदर के इंसान ने पहले ही बोल दिया था " इस लड़की से दोस्ती

The Red Letter - (Final Day)

Image
The Red Letter - by Harry Goswami The Red Letter - (Final Day) Tomorrow is 26th April and in my last day in college or in other words, tomorrow we were all going to be separated.  After all, tomorrow is our farewell. Tomorrow all will busy with his friends , And yes, some last moment may have been reconciled ,  but in the meantime I have to complete an incomplete work, I also have to meet with that person, which I am going to love for so long. And I have to mention her affection on her leisurely and have to speak to her if you will even deny me, then my love will not be less for you. I was just waiting for tomorrow, I had done all the preparations, thought everything and maybe I would have repeat 100 times that I have to say tomorrow, what to say, how to say, and so much. And I had thought so far if it did not get the time to tell the whole thing, so I wrote all the words on a piece of red paper which I had to tell her. Then the next day almost a