आख़री मोहब्बत
हम सभी की ज़िंदगी में कुछ लोग ऐसे होते है ,
जिनको तुम जितना भुलाना चाहो,
वो उतने ही जरूरी बन जाते है.
मेरी ज़िंदगी में भी ऐसी ही एक सक्श थी,
जिसे मैंने जाना भी खूब पहचाना भी खूब
और मोहब्बत भी बहुत खूब करी थी,
हा उसने भी मोहब्बत बड़ी खूब करी थी ,
मगर किसी और से.
ना जाने अब मेरी ज़िंदगी ,
किस तरह गुजरेगी उसके बिना.(x2)
वो है जान अब किसी और की ज़िंदगी की,
इसलिए अब हम भी तुझे देखने के लिए घर से बाहर नहीं निकलते है,
मुझे बिल्कुल तकलीफ नहीं होती ये कहने में (x 2) ,
जो भी तेरे साथ है हम उससे जलते है.
तुझसे एक बात जरूर कहूंगा (x 2),
के आप अपने बदन कि खुशबू को संभाल कर रखना ,
क्योंकि बिन तुम्हारी इस खुशबू के हमारी सांस फ़ूल जाती है.
तेरी यादों के चेहरे को मिटाने करने के लिए ,
मैंने किसी और के कंधे का भी सहारा लेना चाहा,
पर उसे तेरी मोहब्बत ने मेरा ये बिखरा हुआ चेहरा दिखा दिया ,
इसलिए शायद उसने भी मुझे ठुकरा दिया.
उस सक्श को भी शायद ,
ये एहसास हो गया था (x 2).
कौन करे इससे मोहब्बत ,
जिसका दिल पहले हर दिन टूटा करता था ,
और अब मुझसे बात करते वक़्त लफ्ज़ टूट जया करते है.
और मेरे पास जो तेरी जो तेरी किताबे है,
उन्होंने बड़ा जुलाम किया है मुझपर (x 2),
और उन किताबों में एक नाम है,
जिस नाम का मारा हुए में,
जिससे शायद मुझे कभी आराम नहीं मिल सकता.
और जानी मानी तो तेरी वो गली थी,
जिसमें से हम जितनी दफा निकले,
मानो हमारी जान ही निकल गई हो .
जब मैंने हमारी कहनी सबको बताई,
तो किसी ने कहा.
अगर तुम्हे उससे इतनी मोहब्बत है,
तो उसका इंतजार करो,
और हमने इस उम्मीद में अपनी पूरी उम्र निकल दी की वो आएगी,
मगर वह आई नहीं.
मुझे याद है वो आखरी दिन ,
जिस दिन में तुझे वो लाल खत नहीं दे पाया था,
अब जब कभी किसी के लिवाज की खुशबू मेरे पास आती है,
तेरी वो जुदाई मुझसे बहुत सताती है,
हम तरस जाते है तेरी खुशबू पान को,
पर तेरी मोहब्बत तुझे हमसे दूर ले जाती है.
और ना जाने कैसे होंगे ,
वो लोग जो उसके दिल को भाते होंगे,
और उसका ज़िक्र करते वक़्त ,
मेरा हाल क्या ही होता होगा ,
पहले आशु गिरते थे
अब शायद साथ में मेरे बाल भी बिखर जाते होंगे.
और वो जो ना आने वाला था ना ,
उससे हमको मतलब है (x 2),
आने वालों से हमें क्या मतलब ,
आते है , आते होंगे. (X 2).
जब कभी अपने दोस्त से मिलने ,
उसकी गाली से गुजरता हूं, (x2),
तो उससे ये जरूर पूछता हूं ,
के.. एह ! मेरे दोस्त कुछ तो हाल बता
उन क़यामत बाहों का (x2),
जो उसके सिमटता होगा,
वो बेशक मर ही जाता होगा.
अब तो हाल ये है कि,
मुझे ज़िंदगी से कोई सिकायत नहीं (x2),
उसके गम में किया मैंने सबको माफ है ,
अब कोई सिकवा किसी से नहीं शिकायत है.
है मेरी ये तमन्ना की,
मेरे सिवा तुझे सबसे नफरत हो (x2),
कैसे छोड़ दू तुम्हे मेरी जान,
तुम मेरी ज़िन्दगी किं आदत हो (x2),
मेरी कहानी अब ख़तम होने वाली है ,
सनम !
तुम मेरी आख़री मोहब्बत हो (x 2)...
***********
English Version
*************
LOST LOVE
All of us have
that one person in our life
which no matter how many times
we try to forget to let go ,
To erase from our memory
but they become more important to us.
In my life too there is one girl ,
whom I know and love unconditionally
She too loves a lot ,
but that love is for someone else .
I don’t know how
I will spend my life without her.(x2)
Now she is love and life of someone else,
I too don’t get out of my house to see her glimpse,
And I don’t feel pain in saying this,(x2)
Whoever is with you I am jealous of him.
I will definitely say one thing to you,(x2)
Please preserve the fragrance of your body,
Because without this fragrance
I face difficulty in breathing.
To erase you from my memory ,
I try to rebound with someone else,
But she also recognise my love for you,
She also get the feeling,(x2)
Whose heart was broken everyday,
Often words broke down while talking to me.
And your books that I have,
They oppress me everyday.(x2)
Because these books have only one name ,
The name for whom I lost myself,
The loss which I cannot recover.
I know very well your street,
No matter how many times
I pass over
Trust me,
I feels I have lost my life.
When I tell our story to everyone,
Someone spoke.
”if you love her so much then wait for her”
That one day she will come back
I remember that last day,
The day when I was not able to give you
that letter of my love,
Now whenever
I smell someone’s clothes fragrance,
I was teased by the thoughts of
remembering of your separation,
I crave for your fragrance,
But your love takes you away from me.
I don’t know how
those people are whom she like,
And whenever I mention you in my talks,
How I feel cannot be explained in words,
Earlier tears fall from my eyes,
But now my hair are falling.
And the one who won’t come back,
That is the one I love.(x2)
The one who are coming are not important,
They come, And they will come.
Whenever I go to meet my friend,
And pass from her street.(x2)
I definitely ask from him,
Tell me about the arms of the woman,
Has definitely lost his life.
Life has no complaints.(x2)
In her pain I forgive everyone,
Now I don’t have any grudges,
I don’t have any complaints.
That apart from me you hate everyone,(x2)
How can I leave you my life,
You are the habit of my life.(x2)
My story is now going to end,
You are my last love,(x2)
You are my lost love..
*********************
: A Story By Harrry Goswami
❤️
ReplyDelete😲
ReplyDeleteNice sir
ReplyDeleteGreat one
ReplyDelete