Intezaar

Image
                                                              Intezaar by Harry Goswami इंतज़ार ! उसके और मेरे दरमिया शायद ही ,  कुछ रह गया था जो चल रहा था (x2) । उसकी याद कभी-कभी उठा देती है मुझे सवेरे ।। हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया है,  या फिर कुछ चल रह है (x2) । जो भी है , मुझे सब पता चल रहा है ।। उसे मोहब्बत हो गई है, अब किसी और से (x2) । मेरा हाल तो ठीक नहीं पर उसका अच्छा चल रहा है ।। मोहब्बत हो गई ,  है ना - तो फिर बताओ तुम उसकी आंखों के बारे में क्या जानते हों (x2) । चल छोड़ो ये बताओ तुम उसे मानना तो जानते हो ।। उसके लिए मैंने ज्यादा कुछ भी लिखा है , के जिस दिन से तुम्हे खुद से दूर कर है । उस दिन से – सोना , खाना, दोस्त , यार , सब दूर कर दिए है मैने ।। मैने एक दफा कोशिश करी थी, तुझे वापिस लाने की – (x2) पर तुम्हे उसकी बाहों से फुरसत ही कहा थी । फीका हो गया है ,  मेरे लिए सब कुछ . (x2) अब किसी से...

Moment - remember you? - पल - याद है तुझे ?





harrygoswami99
pal by hemant goswami

 Moment - remember you?

Moment - Yes, I still remember those moments. Who lived with you.
Do you remember also All those moments have now become a picture. In my mind.
Yes I believe the mistake was mine, yes I believe the mistake was mine. I never mention my heart to you, but you too could have me excited.
I still remember that moment. When you were sitting in front of me and listening to my story with great respect, and then when the winds of light breeze were touching your cheeks, how could I let this moment, all my attention was just that time Was on your face. Again - Again your hair on your face frequently and every time you remove your hair from your fingertips. You were looking even more beautiful at that time.
Yes I was listening to all your talks. But what should i do about this heart , That moment i was lost in your heart.
Just remember me some last words, which you used to say to me. "Listen, take care of yourself". When I remember these words today, I wake up again!
But now I will not make any difference if you live or fight me again.
Yes, I will have a question from you, do you remember all these days even today, do you also miss all those times as I am blushing?
Yes I know, it's too late now and you stay away from me too far from me. But at the moment it is not we will never be separated.
         


   "I want to feel that moment,
             I want to stay in that moment.
             In which there is no restriction,
            Nor the fear to lose you.
           Just stay in that moment and I'll stay "




पल - याद है तुझे ?

पल - हां मुझे आज भी वो सारे पल याद है. जो तेरे साथ बीते थे.
क्या तुझे भी याद है ! उन सभी पलो की यादे अब एक तस्वीर सी बन चुकी है. मेरे मन में.
हां मैं मानता हु गलती मेरी थी, हां मैं मानता हु गलती मेरी थी. की मैंने कभी तुझे अपने दिल का ज़िक्र नही करा , पर तुम भी तो मुझे एहशास् करा सकती थी.
मुझे वो पल अभी भी याद है. जब तुम मेरे सामने बैठी हुई थी और मेरी कहानी को बड़े ही गौर से सुन रही थी, और फिर जब हलके हवा के झूके तुम्हारे गालो को छु कर जा रहे थे , मैं ये पल कैसे जाने दे सकता था, मेरे सारा धयान उस वक़्त सिर्फ तुम्हारे चेहरे पर था.  तुम्हारे बालो का बार-बार तुम्हारे चेहरे पर आ जाना और हर बार तुम्हारा उंगलियो से अपने बालो को हटाना.  तुम उस वक़्त और भी खूबसूरत लग रही थी.
हां मैं तुम्हारी सब बाते सुन रहा था.  पर मैं क्या करू इस दिल का,  उस पल तुम्हारी बतो में खो सा गया था.
बस मुझे वो कुछ आखरी शब्द याद है , जो तुमने मुझसे जाते वक़्त कहे थे. " अच्छा सुनो , अपना ख्याल रखा करो" . ये शब्द आज भी जब मैं याद करता हु तो दुबारा ज़ी उठता हु !
पर अब सायद मेरे दुबारा जीने से या मेरे मारने से तुम्हे कोई फर्क नही पड़ेगा...
हां पर मेरा एक सवाल तुमसे रहेगा, क्या तुम्हे आज भी वो सारे पल याद है , क्या तुम भी उन सारे पलो को याद करके मुश्कुराती हो जैसे मैं मुश्कुरता हु .
हां मुझे पता है, अब बहुत देर हो चुकी है और तुम मेरे पास रहकर भी मुझसे बहुत दूर हो. पर ये जो पल है, न उनमे हम कभी अलग नही होंगे.
        


             " मैं उस पल को महशूस करना चाहता हु,
             मैं उस पल में रहना चाहता हु.
             जिसमे किसी चीज़ की पाबंदी न हो,
            और न ही तुझे खोने का डर.
           उस पल में सिर्फ तू रहे और मैं रहूँ "

Comments

Popular posts from this blog

Pehli Mulaqat

Kaisi Hogi Woh ?

Ab Baat Nhi Hoti - ( The End of The Story )