Posts

Showing posts from February, 2020

Intezaar

Image
                                                              Intezaar by Harry Goswami इंतज़ार ! उसके और मेरे दरमिया शायद ही ,  कुछ रह गया था जो चल रहा था (x2) । उसकी याद कभी-कभी उठा देती है मुझे सवेरे ।। हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया है,  या फिर कुछ चल रह है (x2) । जो भी है , मुझे सब पता चल रहा है ।। उसे मोहब्बत हो गई है, अब किसी और से (x2) । मेरा हाल तो ठीक नहीं पर उसका अच्छा चल रहा है ।। मोहब्बत हो गई ,  है ना - तो फिर बताओ तुम उसकी आंखों के बारे में क्या जानते हों (x2) । चल छोड़ो ये बताओ तुम उसे मानना तो जानते हो ।। उसके लिए मैंने ज्यादा कुछ भी लिखा है , के जिस दिन से तुम्हे खुद से दूर कर है । उस दिन से – सोना , खाना, दोस्त , यार , सब दूर कर दिए है मैने ।। मैने एक दफा कोशिश करी थी, तुझे वापिस लाने की – (x2) पर तुम्हे उसकी बाहों से फुरसत ही कहा थी । फीका हो गया है ,  मेरे लिए सब कुछ . (x2) अब किसी से...

Meri Mohabbat - My Love

Image
          Meri Mohabbat - Harry Goswami Also In English & Hindi Version ************ Hindi Version  *************          मेरी मोहब्बत           एक वक़्त था जब सब ठीक था, सब अच्छा था.  हां कुछ ख़ास नहीं था , पर जो भी था जितना भी था,  मेरे लिए बहुत ख़ास था. रिश्ता भले ही दोस्ती का था लेकिन हमेशा मैंने तुझसे मोहब्बत करी. क्या करू अब इन आंसुओं का,  लेकिन अब रो कर भी फायदा क्या. मेरी मोहब्बत का जो होना था वो अब हो गया . पर इसमें तेरा कोई कसूर नहीं है,  क्योंकि शायद वह खुशी मेरे साथ रहने में ना थी. पर अब जो हो गई हो मुझसे अलग तुम ,  शायद इसी में तुम्हारी खुशी है. शायद अब तेरे बिना रहा ना जाए,  शायद अब तेरे बिना सांसे ना आए. शायद अब तेरे बिना मुझसे ये रात के तारे रूठ जाए. मुझे पता है कि तू अब लौट के नहीं आएगी. इसलिए मेरा खुदा आखिर में मेरा हाथ थाम लेगा. अब शायद कभी किसी से मोहब्बत न ...